क्या भगवान है या नहींं | भगवान होते है या नहीं आज में इस विषय में जो भी लिख रहा हूॅ। वो किसी वैज्ञानिक तर्क या फिर किसी वेद के आधार पर नहीं, अनुभव के आधार पर लिख रहा हूँ। जोकि मैने अपनी जिन्दगी में कई बार अनुभव किया है । जो कि निम्नानुसार है तथा एकदम सत्य है।
Table of Contents
सरकारी नौकरी न लगने की परेशानी के चलते
मैं 18 वर्ष की आयु से सरकारी नौकरी की तैयारी मे लगा हुआ था। काफी सरकारी नौकरी के फार्म भी भरता था। पेपर देने के लिये काफी दूर दूर तक जाता है था। परन्तु हर बार किसी न किसी कारण वश मेरा सरकारी नौकरी में नम्बर नहीं आता था। जिसके चलते मै काफी डिप्रेशन में हो जाता। तब मेरे माता-पिता मुझे समझाते थे कि बेटा भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। तुम मेहनत करते रहो।
2011 में IBPS Bank Clerk व केन्द्रीय विद्यालय में नम्बर आया पर——-।
मै मेहनत में लगा रहा और सन २०११ में मेरा नम्बर I.B.P.S. Bank Clerk Exam में आया। मेरे नम्बर कम होने के कारण मैं किसी भी बैंक के साक्षात्कार में चयनित न हो सका। इस बार मै काफी हताश हो गया था क्योंकि इस बार भी मै सरकारी नौकरी नहीं पा सका। इसके बाद मेरा नम्बर केन्द्रीय विद्यालय में आया । परन्तु वो परीक्षाएं कुछ लोगो द्वारा नकल पकडे जाने के चलते स्थगित कर दी गई। अब तो मै यह मानने लगा कि भगवान कुछ नहीं होते और उन्हें बुरा भला कहना लगा। और मन्दिर जाना भी छोड दिया। क्या भगवान है या नहींं | भगवान होते है या नहीं| Does God Exist
सन 2018 में मेरे साथ एक ऐसी घटना हुई जिसने मेरा जीवन ही बदल दिया और मुझे विश्वास हो गया कि क्या भगवान है या नहींं | भगवान होते है या नहीं| Does God Exist
सन २०१६ में मैने बिजली विभाग मे चार पदों के लिये आवेदन किया था। जिनमें आशुलिपिक, लिपिक, सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी शामिल थे जिनके पेपर होने अभी बाकी थे उसी बीच मेरे घर मै एक बाबा आये जिनके हाथ में जाहरवीर जी की झण्डा था वो मुझसे बोले बेटा तो काफी समय से सरकारी नौकरी के चलते परेशान है। तेरी नौकरी नहीं लग पा रही है। मैने उत्तर दिया हॉं तब उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं तेरी नौकरी लगवा दो तो जाहरवीर बाबा के रोज दीपक जला दूंगें। मैने कहा हॉ बाबा अगर ऐसा हुआ तो मैरे जरूर जलाऊंगा। तब उन्होंने मुझसे कहॉ कि जा इस बार तेरा कल्याण होगा और तेरा नम्बर इसी साल २०१९ में आ जायेगा। और उन्होंने कहा जब तेरा नम्बर आ जायेगा उसके बाद ही मैं आऊंगा। क्या भगवान है या नहींं | भगवान होते है या नहीं| Does God Exist
भगवान के आर्शीवाद के चलते मैंने पेपर पास कर लिया
मेरे उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन के पेपर नजदीक थे जोकि मैने दिये परन्तु किसी भी पेपर में मुझे लगा नहीं कि मेरा नम्बर आ जायेगा। कुछ दिन बाद ही मेरा रिजल्ट आ गया और मैं देख कर हैरान रह गया कि आशुलिपिक वाले पेपर में मेरा नम्बर आ गया ।
शार्ट हैण्ड का डर
अब मुझे शार्टहैण्ड यानी स्टैनोग्राफी व टाईप टैस्ट के लिये बुलाया जाना था जोकि थोडे ही दिन बाद निधार्रित था । अब मुझे डर लग रहा था कि पेपर तो पास हो गया। पैपर शार्टहैण्ड निकल पायेगी या नही। फिर एक दिन मेरे दोस्त का फाेन आया और उसने मुझे शार्टहैण्ड की एक पुस्तक के बारे में बताया। और बोला कि इसकी भी प्रैक्टिस करके देख लो मैने दिल लगा कर उस किताब की प्रैक्टिस की। अब जब मैं अपना पेपर देने गया तो वहां कोई अखबार से कोई किसी अन्य किताब से बैठा हुआ रिविजन कर रहा था। मै डर गया कि मैने किसी अखबार से प्रैक्टिस नहीं की। क्या भगवान है या नहींं | भगवान होते है या नहीं| Does God Exist
ईश्वर की कृपा हुई और नौकरी मिल गई
परन्तु होता वही है जो भगवान चाहता है। अब मेरी इमला लिखने के लिये बारी आयी। और मुझे जो इमला बुला वो उसी किताब से बुल गया जिसकी मैने काफी प्रैक्टिस की थी। इस तरह मै शार्टहैण्ड में भी पास हो गया। और अब मुझे कागजात चैक करने के लिये बुलाया गया। जिसमें मैरे सभी कागजात भी ठीक निकले परन्तु सभी साथी बोल रहे थे कि अब फाइनल मैरिट लगैगी जिसके कम नम्बर वाले पास नहीं होंगे। ईश्वर की कृपा के चलते फाईनल मैरिट में भी मेरा नम्बर आ गया और मुझे मेरी पसन्द के स्थान पर नौकरी भी मिल गयी ।
जान गया कि क्या भगवान है या नहींं | भगवान होते है या नहीं| Does God Exist और सबकी सुनते है
मेरी नौकरी लगने के बाद वो बाबा आये। और मुझसे बोले लग गई न तेरी नौकरी मैने कहा हॉ बाबा बोले बालेगा मेरे दीपक मैने कहा हॉ बाबा तभी से मै उनके दीपक प्रजज्वलित करते आ रहॉ हूॅ । और मै बहुत खुश हो अपनी नौकरी से ईश्वर की इस असीम कृपा करे लिये मै उनका धन्यवाद देता और मै यह भी समझ गया कि ईश्वर है और उसके यहॉ देर है अंधेर नहीं। हमारे द्वारा लिखे गये अन्य लेखों को पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
This is my true story
Sidhbali Mandir Kotdwar | Sidhbali Temple Kotdwar
महाभारत के अभिमन्यु थेे चन्द्रदेव जी के पुत्र
51 शक्ति पीठ | 52 शक्ति पीठ का रहस्य
Grishneshwar Jyotirlinga | घृष्णेश्वर ज्योर्तिलिंग
Best Shampoo for NewBorn Baby in India
Nageshwar Jyotirlinga नागेश्वर मंदिर का रहस्य
धन्यवाद। For More Details you can read here click here