दोस्तों आज इस लेख में हम आपको जनसुनवाई पोर्टल से संबंधित समस्त जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं जैसे JANSUNWAI PORTAL क्या हैं? जनसुनवाई पर शिकायत कैसे करें? शिकायत की स्थिति कैसे देंखे? उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने हेतु प्रवासी पंजीकरण कैसे करें? अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने हेतु प्रवासी पंजीकरण कैसे करें? आदि।
Table of Contents
जनसुनवाई पोर्टल क्या है? What is Jansunwai Portal?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Jansunwai Portal की शुरूआत की गई। इसके अन्तर्गत आम नागरिक किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत को ऑनलाईन दर्ज करा सकता है तथा उसकी स्थिति भी चैक कर सकता है, अनुस्माकर भी भेज सकता है तथा शिकायत के निस्तारण पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर सकता है।
जनसुनवाई पोर्टल को शुरू करने का उदेश्य क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार का जनसुनवाई पोर्टल को आरम्भ करने के निम्नलिखित उदेश्य है-
- ➡ सूचना तकनीकी के उपयोग सुशासन का लक्ष्य प्राप्त करना।
- ➡ उत्तर प्रदेश के नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी विभागों से संबंधित शिकायत करने का विकल्प उपलब्ध करना।
- ➡नागरिको, शासन व कार्यालयों एवं विभागों के बीच का संवाद आसान एवं पारदर्शिता पूर्वक बनाना ।
- ➡उत्तर प्रदेश के नागरिकों को ऑनलाईन शिकायत करना व उसकी स्थिति जांच करने का पोर्टल उपलब्ध कराना।
- ➡हर प्रकार की शिकायत एक ही स्थान पर प्राप्त हाेने के चलते विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण को सुगम बनाना।
जनसुनवाई पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं कौन-कौन सी हैं?
Jansunwai Portal पर उपलब्ध सुविधाओं की सूची निम्न प्रकार है-
- ➡सभी विभागो से सम्बन्धित शिकायतें ऑनलाईन करने की सुविधा।
- ➡शिकायतों की स्थिति ऑनलाईन पता करने की सुविधा।
- ➡अगर तय सीमा में शिकायत का निस्तारण न हो तो अनुस्मारक भेजने की सुविधा।
- ➡शिकायत के निस्तारण होने के पश्चात अपनी प्रतिक्रिया देने की सुविधा।
- उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने के लिये प्रवासी पंजीकरण की सुविधा।
- अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में आन के लिये प्रवासी पंजीकरण की सुविधा।
- किये गये पंजीकरण की स्थिति जानने की सुविधा।
- ➡ ई- पास डाउनलोड करने की सुविधा।
- ➡ एंटी भू माफिया पाेर्टल की सुविधा।
- ➡ एंटी करप्शन पोर्टल की सुविधा।
- ➡ मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली की सुविधा।
उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल के लाभ?
उ0प्र0 के नागरिकों को जनसुनवाई पोर्टल के द्वारा मिलने वाले लाभ कुछ निम्न प्रकार हैं-
- अब अलग अलग विभाग की शिकायत के लिये अलग-अलग विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़तें घर बैठे ही अपने कम्प्यूटर या मोबाईल द्वारा आप जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत ऑनलाईन कर सकते हैं।
- पहले शिकायत की स्थिति जानने के लिये भी संबंधित दफतरों के चक्कर काटने पड़ते थे अब जनसुनवाई पर की गई शिकायत की स्थिति आप किसी भी समय अपने मोबाईल या कम्प्यूटर द्वारा कभी भी चैंक कर सकते हैं।
- इसके माध्यम से कई गई शिकायतों के निस्तारण लिये भी आप अनुस्माकर भेज सकते हैं क्योंकि जनसुनवाई पोर्टल आपको अनुस्मारक भेजने का विकल्प प्रदान करता है।
- जनसुनवाई पर की गई शिकायते सीधे संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होती है जिससे उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित होता है।
- जनसुनवाई की हर शिकायत के लिये एक समय-सीमा तय होती है जिसके निकलते ही शिकायतें डिफाल्टर में चली जाती है जिसपर कड़ी कार्यवाही के निर्देश हैं।
जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत कैसे करें? How to register online complaint on Jansunwai portal.
चलिये अब जानते हैं कि आप JANSUNWAI PORTAL पर ऑनलाईन शिकायत कैसे कर सकते हैं? जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत करने के लिए निम्न Steps का पालन करें।
➡ Step-1 सबसे पहले आप जनसुनवाई पर शिकायत करने के लिए बने आधिकारिक पोर्टल jansunwai.up.nic.in अपने मोबाईल या अपने कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोल लें या फिर सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-2 अब आप यहां पर शिकायत पंजीकरण वाले विकल्प का चयन करें जोकि मैने ऊपर फोटों में तीर व गोलकार के माध्यम से इंगित किया है। जैसे ही आप इस विकल्प का चयन करेंगे तब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-3 यहां पर आपकों तीन चीजे भरन के लिये कहेगा जैसे
- Mobile Number OR
- Email ID
- CAPTCHA CODE
यहां पर आप मांगी गई सूचना मोबाइल नं0 या ईमेल आई0डी0 भरकर कैप्चा कोड डाले और लाल रंग में दिये ओ0टी0पी0 भेजे वाले विकल्प का चयन करें। चयन करने के बाद आपको मोबाईल पर एक OTP प्राप्त होगा तथा नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-4 इस पेज में आपको ओ0टी0पी0 अंकित करें वाला विकल्प दिखाए देगा जैसा कि ऊपर लाल रंग के आकार से इंगित किया गया है जिसमें आपको अपने मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 भरना है तथा सब्मिट करें वाला विकल्प का चयन करना है।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-5 अब आपको यहां निम्नलिखित सूचना भरनी होंगी जैसे-.
आवेदनकर्ता का विवरण संबंधी सूचना
- सामूहिक शिकायत है या नहीं वाला विकल्प
- नाम
- पिताजी का नाम
- लिंग
- मोबाइल नं0
- ईमेल
- आधार संख्या
संदर्भ का विवरण संबंधी सूचना
- संदर्भ का प्रकार (शिकायत है या मांग है या सलाह है या अन्य है।)
- विभाग (जिस विभाग से संबधित शिकायत है उसके नाम का चयन करना है)
- संदर्भ श्रेणी ( इसमें जिस विषय की आपकी शिकायत है उसका चयन करेंगें।)
- आवेदन पत्र का विस्तृत विवरण ( यहां पर आप अपनी पूरी शिकायत लिखेंगे।)
शिकायत/मांग/सुझाव क्षेत्र की जानकारी
- क्षेत्र अगर ग्रामीण है तो निम्न सूचना भरनी होगी
- जनपद
- तहसील
- विकास खण्ड
- ग्राम पंचायत
- राजस्व ग्राम
- थाना
- आवासीय पता
क्षेत्र अगर नगरीय है तो निम्न सूचना भरनी होगी
- जनपद
- नगर
- वार्ड/मौहल्ला
- थाना
- आवासीय पता
संदर्भ का दस्तावेज एवं पुराने संदर्भों का विवरण
- संदर्भ संख्या (यदि पहले भी शिकायत की हो तो)
- संबंधित दस्तावेज अपलाेड करना
➡ Step-6 इस पेज पर मांगी गई सभी सूचना भरने के उपरान्त आप संदर्भ सुरक्षित करें वाले विकल्प का चयन करें । जैसे ही आप विकल्प का चयन करेंगे आपकी शिकायत सिस्टम पर हो जायेगी तथा आपको शिकायत नम्बर का मैसेज आयेगा और स्क्रीन पर भी दिखाई देगा जिसे आप नोट करें ताकि भविष्य में शिकायत की स्थिति देंख सके।
जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत की स्थिति कैसे देंखे? How to check Jansunwai Portal Complaint Status?
दोस्तों चलिए अब जानते हैं कि जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत की स्थिति कैसे देंखे।इसके लिये आप नीचे दिये गये चरणों का पालन करें
➡ Step-1 सबसे पहले आप जनसुनवाई पर शिकायत की स्थिति जानने के लिए बने आधिकारिक पोर्टल jansunwai.up.nic.in अपने मोबाईल या अपने कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोल लें या फिर सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-२ इस पेज पर आप शिकायत की स्थिति वाले विकल्प का चयन करें चयन करते ही आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-3 इस पेज पर आपको नीचे दिये गये विकल्प भरने होंगे जैसे
- शिकायत संख्या
- मोबाइल नम्बर या ईमेल आई0डी0
- कैप्चा
यह तीनों विकल्प भरकर आप सबमिट वाले विकल्प का चयन करें। चयन करते ही आपकी शिकायत की स्थिति निम्न प्रकार खुलकर आ जायेगी।
दोस्तो यहीं थी शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया
जनसुनवाई पर की गई शिकायत का अनुस्मारक कैसे भेजे। How to sent Reminder for complaint of Jansunwai Portal.
क्या आपको पता है कि यदि आपकी शिकायत पर काफी समय बीत जाने के पश्चात भी कोई एक्शन नहीं लिया गया तो अब उसका रिमाइन्डर भेज सकते है चलिए हम आपको सिखाते है कि जनसुनवाई पर की गई शिकायत का रिमाइन्डर कैसे भेज।
➡ Step-1 सबसे पहले आप जनसुनवाई पर शिकायत का अनुस्मारक भेजने के लिये आधिकारिक पोर्टल jansunwai.up.nic.in अपने मोबाईल या अपने कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोल लें या फिर सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-२ इस पेज पर आप अनुस्मारक भेंजे वाले विकल्प का चयन करें चयन करते ही आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-३ यहां पर आपसे संदर्भ संख्या भरना के लिये कहा जायेगा आप यहां पर अपनी शिकायत की संदर्भ संख्या भरें तथा खोंजे वाले विकल्प का चयन करें चयन करते ही आपका अनुस्माकर चला जायेगा तथा आपके सामने नीचे दिया गया पेज दिखेगा
बस यहीं थी Jansunwai Portal पर अनुस्मारक भेजने की प्रक्रिया।
जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के निस्तारण पर प्रतिक्रिया कैसे दें। How to Submit Feedback pf Solved Complaint on Jansunwai Portal.
जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत के निस्तारण पर प्रतिक्रिया देने के लिये निम्न चरणों का पालन करें
➡ Step-1 सबसे पहले आप जनसुनवाई पर आपकी प्रतिक्रिया भेजने के लिये आधिकारिक पोर्टल jansunwai.up.nic.in अपने मोबाईल या अपने कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोल लें या फिर सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-२ इस पेज पर आप आपकी प्रतिक्रिया वाले विकल्प का चयन करें चयन करते ही आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
इस पेज पर आपसे निम्नलिखत जानकारियां मांगी जायेगी
- शिकायत पंजीकरण संख्या
- पंजीकृत मौबाइल नंबर या ईमेल
- गुणवत्ता स्तर
- अपनी फीडबैंक लिखे
- कैप्चा
➡ Step-३ मांगी गई सभी जानकारियों को आपकों भरना है तथा OTP प्राप्त करें वाले विकल्प का चयन करना है। अब आपके मोबाईल पर एक ओ0टी0पी0 आयेगा जिसे भरकर आपको सबमिट करना हैं। सबमिट करते ही आपकी प्रक्रिया चली जायेगी।
दोस्तों बस यही था प्रतिक्रिया देने का तरीका।
मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। आप मेरे द्वारा लिखे गये अन्य लेखों को नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी पढ़ सकते हैं। धन्यवाद।
जनसुनवाई पोर्टल पर कौन सी शिकायत नहीं की जा सकती है। Types of Complaint not Allowed on Jansunwai Portal?
मित्रों अब हम आपकों जानकारी उपलब्ध करा रहें कि उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर कौन सी शिकायत नहीं की जा सकती हैं।
- ➡ सूचना के अधिकार से संबंधित मामलों की शिकायतें
- ➡ मा0 न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण
- ➡ सुझाव
- ➡ आर्थिक सहायक या नौकरी दिये जानें की मांग
- ➡ सरकारी सेवकों के सेवा संबंधी प्रकरण (स्थानान्तरण सहित) जब तक कि उन्होंने विभाग में उपलब्ध सभी विकल्पों का उपयोग न कर लिया हो।
JANSUNWAI APP |JANSUNWAI MOBILE APP | JANSUNWAI APP FOR OFFICER
आप जनसुनवाई पर शिकायत करने के लिये JANSUNWAI APP / JANSUNWAI MOBILE APPLICATION का भी प्रयोग कर सकते है जिन्हें आप Play Store से यहां नीचे दिये गये लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Description | JANSUNWAI APP LINK |
JANSUNWAI APP FOR PUBLIC | TO DOWNLOAD CLICK HERE |
JANSUNWAI APP FOR OFFICER | TO DOWNLOAD CLICK HERE |
Jansunwai Portal पर उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने हेतु प्रवासी पंजीकरण कैसे करें?
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तथा कहीं बार जॉब करते हैं या भी आप वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त किसी अन्य राज्य में निवास करते हैं तथा लॉकडाउन के कारण वहां नहीं जा पा रहें है तो आपके लिये खुशखबरी है कि आप जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने हेतु प्रवासी पंजीकरण भी कर सकते हैं। इसके लिये आपको निम्न चरणों पालन करना होगा।
➡ Step-1 सबसे पहले आप जनसुनवाई के आधिकारिक पोर्टल jansunwai.up.nic.in अपने मोबाईल या अपने कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोल लें या फिर सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-२ इस पेज पर आप लाल रंग में दिये गये प्रवासी पंजीकरण उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु क्लिक करें वाले विकल्प का चयन करें। चयन करते ही आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-3 यहां पर आपकों तीन चीजे भरने के लिये कहेगा जैसे
- Mobile Number OR
- Email ID
- CAPTCHA CODE
यहां पर आप मांगी गई सूचना मोबाइल नं0 या ईमेल आई0डी0 भरकर कैप्चा कोड डाले और लाल रंग में दिये ओ0टी0पी0 भेजे वाले विकल्प का चयन करें। चयन करने के बाद आपको मोबाईल पर एक OTP प्राप्त होगा तथा नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-4 इस पेज में आपको ओ0टी0पी0 अंकित करें वाला विकल्प दिखाए देगा जैसा कि ऊपर लाल रंग के आकार से इंगित किया गया है जिसमें आपको अपने मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 भरना है तथा सब्मिट करें वाला विकल्प का चयन करना है।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-5 यहां पर आपको निम्नलिखित चीजे भरनी हाेंगी। जैसे-
- यात्रा की श्रेणी
- नाम
- आयु
- लिंग
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल
- पहचान आई0डी0
- पहचान आई0डी0 नम्बर
- यात्रा का माध्यम
- क्या आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहें है (हॉ या नहीं)
- क्या आपकों या आपके परिवार के किसी सदस्य कें खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हैं (हॉं या नहीं)
- क्या आप/परिवार हाल ही के दिनों में १४ दिवस हेतु क्वारंटाईन किये गये हैं। (हॉं या नहीं)
- अगर किये गये हैं तो कब से कब तक
वर्तमान पते का विवरण (उत्तर प्रदेश में)
- क्षेत्र अगर ग्रामीण है तो निम्न सूचना भरनी होगी
- जनपद
- तहसील
- विकास खण्ड
- ग्राम पंचायत
- राजस्व ग्राम
- थाना
- आवासीय पता
क्षेत्र अगर नगरीय है तो निम्न सूचना भरनी होगी
- जनपद
- नगर
- वार्ड/मौहल्ला
- थाना
- आवासीय पता
जिस पते पर आप जाना चाहते हैं उसका विवरण जैसे-
- राज्य
- जिला
- पूरा पता
- जिस पते पर जाना है वहां के व्यक्ति का विवरण
➡ Step-6 यह सब जानकारी भरन के बाद आप संदर्भ सुरक्षित करें वाले विकल्प का चयन करें चयन करते ही आपकी डिटेल सबमिट हो जायेगी तथा आपके पास एक संदर्भ संख्या आयेगा। कुछ दिनों/समय बाद आपकी डिटेल सत्यापित हो जायेगी तथा आपको पास जारी हो जायेगा जिसका एक मैसेज भी आपके पास आयेगा जिसमें पास को डाउनलोड करने का लिंक दिया होगा । आपका पास कुछ नीचे दिये गये पास जैसा होगा
इस पास का आप प्रिन्ट करें तथा अपने यात्रा में प्रयोग करें। धन्यवाद।
Jansunwai Portal पर उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से आने हेतु प्रवासी पंजीकरण कैसे करें?
➡ Step-1 सबसे पहले आप जनसुनवाई के आधिकारिक पोर्टल jansunwai.up.nic.in अपने मोबाईल या अपने कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोल लें या फिर सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-२ इस पेज पर आप ओरेंज रंग में दिये गये प्रवासी पंजीकरण उअन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु क्लिक करें वाले विकल्प का चयन करें। चयन करते ही आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-3 यहां पर आपकों तीन चीजे भरने के लिये कहेगा जैसे
- Mobile Number OR
- Email ID
- CAPTCHA CODE
यहां पर आप मांगी गई सूचना मोबाइल नं0 या ईमेल आई0डी0 भरकर कैप्चा कोड डाले और लाल रंग में दिये ओ0टी0पी0 भेजे वाले विकल्प का चयन करें। चयन करने के बाद आपको मोबाईल पर एक OTP प्राप्त होगा तथा नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-4 इस पेज में आपको ओ0टी0पी0 अंकित करें वाला विकल्प दिखाए देगा जैसा कि ऊपर लाल रंग के आकार से इंगित किया गया है जिसमें आपको अपने मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 भरना है तथा सब्मिट करें वाला विकल्प का चयन करना है।
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।
➡ Step-5 यहां पर आपको निम्नलिखित चीजे भरनी हाेंगी। जैसे-
- यात्रा की श्रेणी
- नाम
- आयु
- लिंग
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल
- पहचान आई0डी0
- पहचान आई0डी0 नम्बर
- यात्रा का माध्यम
- क्या आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहें है (हॉ या नहीं)
- क्या आपकों या आपके परिवार के किसी सदस्य कें खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हैं (हॉं या नहीं)
- क्या आप/परिवार हाल ही के दिनों में १४ दिवस हेतु क्वारंटाईन किये गये हैं। (हॉं या नहीं)
- अगर किये गये हैं तो कब से कब तक
वर्तमान पते का विवरण (उत्तर प्रदेश में)
- क्षेत्र अगर ग्रामीण है तो निम्न सूचना भरनी होगी
- जनपद
- तहसील
- विकास खण्ड
- ग्राम पंचायत
- राजस्व ग्राम
- थाना
- आवासीय पता
क्षेत्र अगर नगरीय है तो निम्न सूचना भरनी होगी
- जनपद
- नगर
- वार्ड/मौहल्ला
- थाना
- आवासीय पता
जिस पते पर आप जाना चाहते हैं उसका विवरण जैसे-
- राज्य
- जिला
- पूरा पता
- जिस पते पर जाना है वहां के व्यक्ति का विवरण
➡ Step-6 यह सब जानकारी भरन के बाद आप संदर्भ सुरक्षित करें वाले विकल्प का चयन करें चयन करते ही आपकी डिटेल सबमिट हो जायेगी तथा आपके पास एक संदर्भ संख्या आयेगा। कुछ दिनों/समय बाद आपकी डिटेल सत्यापित हो जायेगी तथा आपको पास जारी हो जायेगा जिसका एक मैसेज भी आपके पास आयेगा जिसमें पास को डाउनलोड करने का लिंक दिया होगा । उस लिंक से आप अपना पास डाउनलोड कर लें तथा प्रिंट अपने साथ रखकर यात्रा करें।
UP Jansunwai Customer Care Number and Address
आप अपनी शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त करने या अपनी शिकायत के बारे में फीडबैंक या किसी अन्य सहायता के लियेे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल के लिये जारी ग्राहक प्रतिनिधि नम्बर 1076 भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अन्य किसी प्रकार की तकनीकी सहायता लिये आप निम्न पतें पर भी प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकते हैं।
UP NEW RATION CARD LIST 2020 में नाम कैसे देंखे।
Shadi Anudan Yojna Status | | शादी अनुदान योजना
SSOID | SSO REGISTRATION | SSO LOGIN
How to Check PFMS scholarship Status | DBT|
SHALADARPAN LOGIN | shala darpan LOGIN