
- July 29, 2020 ( 6 months ago )
- admin_topicinhindi
- 148 Views
- सरकारी योजनाएं
दोस्तों क्या आप एक विघार्थी है और PFMS | DBT से मिलने वाली Scholarship के लिये आवेदन करना चाहते है? या फिर अपनी Scholarship का Status चैक करना चाहते हैं? या PFMS के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली राशि चैक करना चाहते हैं तो आज इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिये यह लेख लिख रहे हैं
1- Public Financial Management System (PFMS) क्या है?
सरकार द्वारा Public Financial Management System (PFMS) पोर्टल जारी किया गया। जिसने शुरूआत में ४ राज्यों बिहार, पंजाब, मिजोरम, मध्यप्रदेश, में 2008-09 में कार्य शुरू किया जिसमें निम्नलिखित योजनाएं मुख्य थी PMGSY, MGNREGS व NRHM और SSA। इसके बाद प्रारम्भ में विभागों एवं मंत्रालयों को जोड़ने का काम किया गया।
इसके पश्चात केन्द्र व राज्य सरकारों की एजेंसियों में चलने वाले वित्तीय नेटवर्क को जोड़े जाने के लिये CPSMS (PFMS) National रोल आउट का फैसला लिया गया। वित्त मंत्रालय व योजना आयोग को भी इस पहल में शामिल किया गया। ज्यादा जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।
2- PFMS योजना के उदेश्य एवं लाभ क्या है?
- गरीब बच्चों के खातों में सीधे स्कारशिप ट्रांसफर करना ताकि वह अपनी शिक्षा को सुचारू रख सके।
- सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि का पैसे सीधे लाभार्थी के खाते तक पहुंचना ताकि पहले की अपेक्षा लगने वाले समय में कमी आये और लाभार्थी को पैसे जल्द से जल्द मिल सके ताकि उसे अपना जीवन यापन करने में कोई संकट न हो।
- इस योजना के माध्यम से छोटे स्तर के स्कूलों से लेकर बडें स्तर के स्कूलों के गरीब बच्चों को स्कालरशिप प्रदान की जाती है जिसका प्रयोग कर वह आगे की कक्षा में दाखला लेकर पढाई कर सके।
- इसका प्रमुख उदेश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की धनराशि वितरण आदि में पारदर्शिता लाना भी था क्योंकि अब इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर होता है जिसकी पूरी जानकारी इस पोर्टल पर जाकर लाभार्थी कभी भी देख सकता है।
3- PFMS के द्वारा किन किन योजनाओं का पैसा मिलता है?
दोस्तों PFMS के द्वारा वृद्धा अवस्था, विकलांग, विधवा पेंशन, गैस सब्सिडी, विवाह अनुदान राशि, विघार्थियों को मिलने वाली स्कालरशिप आदि का पैसा मिलता है।
4- Direct Benefit Transfer (DBT) क्या है इसका शुरू करने का क्या उदेश्य है?
सरकार ने निर्णय लिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही। विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को Public Financial Management System के माध्यम DBT द्वारा सीधे उनके बैंक खातों या डाकघर के खातों में दिया जायेगा। परन्तु उसके लिये लाभार्थी का खाता सं0 में आधार नम्बर अपडेट होना चाहिये। इसका मकसद यह भी था।
DBT स्कीम में लाभार्थी को मिलने वाले लाभ की स्थिति लाभार्थी कहीं पर भी अपने मोबाइल से चैक कर सकता है। कि उसके खाते में योजना की राशि आयी या नहीं।
Direct Benefit Transfer (DBT) का एक मात्र उदेश्य यही था। कि लाभार्थियों को सीधे उनके खाते में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की सब्सिडी प्राप्त हो।
5- PFMS योजना से सम्बन्धित मुख्य बिन्दु
योजना का नाम | Public Financial Management System (PFMS) (सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली) |
किसे द्वारा जारी की गई | केन्द्र सरकार द्वारा |
योजना का लाभ किसे मिलेगा | विघार्थियों व विभिन्न योजनाओं के अधीन लाभार्थियों को |
योजना का रजिस्ट्रेशन लिंक क्या है? | Click here |
योजना के लिये आधिकारित बैवसाईट कौन सी है? | Click here |
PFMS LOGIN | Click here |
6- PFMS के द्वारा मिलने वाली स्कालरशिप कैसे चैक करें? How to Check PFMS Scholarship Status.
मित्रों PFMS Scholarship Status चैक करने के लिये निम्नलिखित चरणों का पालन करे-
Step-1 सबसे पहले आप PFMS | DBT की आधिकारिक बैवसाईट pfms.nic.in कोअपने मोबाईल या कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोले। या सीधे बैवसाईट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें Click here
अब आपके सामने PFMS का नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा

Step-2 अब आप KNOW YOUR PAYMENTS वाले विकल्प का चयन करें जोकि मैने ऊपर दिये गये फोटों में लाल रंग के गोल आकार द्वारा दिखया है। या फिर सीधे KNOW YOUR PAYMENTS वाले पेज वाले जाने के लिये यहां पर क्लिक करें। KNOW YOUR PAYMENTS
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।

Step-3 अब आपको यहां पर तीन चार काॅलम भरने पड़ेगें जैसे-
- Bank Name (First Few Characters} बैंक के नाम के शुरू के कुछ शब्द
- Account Number (खाता संख्या)
- Enter Confirm Account Number (फिर एक बार खाता सं0 दर्ज करें)
- CAPTCHA Code
इसमें सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक से सम्बन्धित कुछ शब्द भरने के लिये कहेगा। इसके बाद आपका खाता संख्या भरने के लिये कहेगा। और बाद में फिर एक बार खाता सं0 भरने के लिये कहेगा। और फिर कोड भरने के लिये कहेगा।
Step-4 यह सब भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करते ही Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर हुई PFMS Scholarship Status आपके सामने आ जायेगा जैसा कि नीचे दिये गये फोटो में दिखाया गया है।

7- NSP द्वारा दिये गये भुगतान को चैक करने के लिये यहां पर क्लिक करें NSP
मित्रों PFMS NSP द्वारा किये गये भुगतान को चैक करने के लिये आप निम्नलिखित चरणों का पालन करे-
Step-1 सबसे पहले आप PFMS की आधिकारिक बैवसाईट pfms.nic.in कोअपने मोबाईल या कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोले। या सीधे बैवसाईट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें Click here
अब आपके सामने PFMS का नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा

Step-2 अब आप TRACK NSP PAYMENT वाले विकल्प का चयन करें जोकि मैने ऊपर दिये गये फोटों में लाल रंग के गोल आकार के ठीक नीचे दिख रहा है। या फिर सीधे TRACK NSP PAYMENT वाले पेज वाले जाने के लिये यहां पर क्लिक करें। TRACK NSP PAYMENT
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।

Step-3 अब आपको यहां पर चार काॅलम भरने पड़ेगें जैसे-
- Bank Name (First Few Characters} बैंक के नाम के शुरू के कुछ शब्द
- Account Number (खाता संख्या)
- NSP APPLICATION ID
- CAPTCHA Code
सबसे पहले इसमें बैंक का नाम भरने के लिये कहेगा। फिर खाता सं0 और फिर एप्लीकेशन आई0डी0 भरने के लिये कहेगा। यह सब भरते ही आपकी डिटेल निकल कर आ जायेगी। जैसे की नीचे दिये गये फोटो में दिखाई गई है।

Shadi Anudan Yojna Status | | शादी अनुदान योजना
SHALADARPAN LOGIN | shala darpan LOGIN
SSOID | SSO REGISTRATION | SSO LOGIN
8- PFMS के द्वारा वृद्धा अवस्था, विकलांग, विधवा पेंशन, विवाह अनुदान आदि के मिलने वाली राशि कैसे चैक करें?
मित्रों PFMS के द्वारा वृद्धा अवस्था, विकलांग, विधवा पेंशन, विवाह अनुदान आदि के मिलने वाली राशि चैक करने के लिये निम्नलिखित चरणों का पालन करे-
Step-1 सबसे पहले आप PFMS की आधिकारिक बैवसाईट pfms.nic.in को अपने मोबाईल या कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोले। या सीधे बैवसाईट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें Click here
अब आपके सामने PFMS का नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा

Step-2 अब आप KNOW YOUR PAYMENTS वाले विकल्प का चयन करें जोकि मैने ऊपर दिये गये फोटों में लाल रंग के गोल आकार द्वारा दिखया है। या फिर सीधे KNOW YOUR PAYMENTS वाले पेज वाले जाने के लिये यहां पर क्लिक करें। KNOW YOUR PAYMENTS
अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।

Step-3 अब आपको यहां पर तीन चार काॅलम भरने पड़ेगें जैसे-
- Bank Name (First Few Characters} बैंक के नाम के शुरू के कुछ शब्द
- Account Number (खाता संख्या)
- Enter Confirm Account Number (फिर एक बार खाता सं0 दर्ज करें)
- CAPTCHA Code
इसमें सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक से सम्बन्धित कुछ शब्द भरने के लिये कहेगा। इसके बाद आपका खाता संख्या भरने के लिये कहेगा। और बाद में फिर एक बार खाता सं0 भरने के लिये कहेगा। और फिर कोड भरने के लिये कहेगा।
Step-4 यह सब भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करते ही Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर हुई PFMS के माध्यम से मिलने वाली योजनाओं के द्वारा मिलने वाली धनराशि आपके सामने आ जायेगी जैसा कि नीचे दिये गये फोटो में दिखाया गया है।

9- PFMS पोर्टल पर दी गई अन्य जानकारी के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
Scholarship for University/ College Students | Click here |
Post Matric Scholarships for Scheduled Castes /Scheduled Tribes Students | Click here |
Pre Matric Scholarships for Scheduled Castes /Scheduled Tribes Students | Click here |
National Means Cum Merit-Scheme(NMMS) | Click here |
National Scheme of Incentive to Girl Child | Click here |
Scholarship of Top Class Education For Scheduled Castes students | Click here |
UP-GRADATION OF MERIT OF Scheduled Castes STUDENTS | Click here |
Post-Matric Scholarship for students belonging to OBC (PMS-OBC) | Click here |
PFMS Official Website | Click here pfms.nic.in |
10-PFMS | DBT योजना के अन्तर्गत आने वाले कुछ बैंकों के नाम
Abu Dhabi Commercial Bank
Allahabad Bank
Allahabad Gramin UP Bank
Andhra bank
Andhra Pragathi Grameena bank
Axis bank
Bank of Bahrain and Kuwait
Bank of Baroda
Bank of India
Bank of Maharashtra
Bassein catholic co-op.bank ltd.
Bombay mercantile co-op.bank ltd.
Canara bank
Catholic Syrian bank ltd.
Central bank of India
Citibank
City union bank ltd
Corporation bank
Dcb bank limited
Dena bank
Deutsche bank
Dhanlaxmi bank ltd
HDFC bank
HSBC
ICICI bank
IDBI bank
Indian bank
Indian overseas bank
Indusind bank limited
Jharkhand Gramin bank
Karnataka bank
Karur vysya bank
Kotak Mahindra bank
Madhya Bihar Gramin bank
Manipur state co-op.bank ltd.
New India co-operative bank ltd
NKGSB co-op bank ltd
Oriental bank of commerce
Punjab and Sind bank
Punjab National bank
RBL bank
South Indian bank
Standard chartered bank
State bank of India
Svc co-operative bank ltd.
Syndicate bank
Tamil Nadu mercantile bank ltd
The cosmos co-operative bank ltd.
The federal bank ltd
The Jammu and Kashmir bank ltd
The kalupur commercial co. op. bank ltd.
The Lakshmi Vilas bank ltd
The Saraswat co-operative bank ltd
The Thane Janata Sahakari bank ltd
UCO bank
Union Bank of India
United bank of India
Vijaya bank
Yes bank ltd
11- ELIGIBILITY AND CRITERIA FOR PFMS SCHOLARSHIP पी0एफ0एम0एस0 से मिलने वाली स्कालरशिप को लेने के लिये का मापदण्ड या पात्रता है
➡ आवेदनकर्ता एक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
➡ आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय रूपये 6 लाख कम होनी चाहिए ।
➡ आवेदनकर्ता की आयु आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए ।
➡ आवेदनकर्ता कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए ।
➡ योजना सम्बन्धी रखरखाव तथा सभी शुल्क का भुगतान कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा ।
12- List of Document required for Scholarship of PFMS. PFMS में स्कालरशिप के आवेदन करने के लिये जरूरी दस्तावेजों की सूची
➡ आधार कार्ड
➡ Education Certificate
➡ 12वीं पास सर्टिफिकेट
➡ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
➡विघालय में जमा की गई फीस रसीद
नोट- उक्त दस्तावेजों को एकत्र करने के बाद ही आप ऑनलाईन आवदेन कर सकते हैं।
13- PFMS Scholarship के लिये आवेदन करने से पूर्व ध्यान में रखने योग्य बातें।
➡ आवेदन करने से पूर्व सभी दस्तावेज व अपनी पात्रता जांच लें। क्या क्या पात्रता है ये ऊपर बताई जा चुकी है
➡आवेदन में सही और आवश्यक विवरण भरें।
➡आवेदन करते समय पूर्ण सावधानी बरते ताकि आवेदन में कोई गलती होने की आशंका न रहे।
➡सभी आवश्यक दस्तावेजों को सम्बन्धित कॉलम में ही अपलोड करें।
➡आधार कार्ड से जुडे़ बैंक खाते की ही सूचना दें।
➡आवेदन संख्या लिखकर रखें व आवेदन का प्रिन्ट लेना न भूल ताकि भविष्य में उसके द्वारा स्कालरशिप का स्टेटस चैक किया जा सके।
14- How to apply online for PFMS Scholarship? PFMS में स्कालरशिप के लिये आवेदन कैसे करे?
दोस्तों पी0एफ0एम0एस0 पर स्कारशिप के लिये आवेदन करने के लिये आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
➡सबसे पहले आप PFMS की आधिकारिक बैवसाईट pfms.nic.in को अपने मोबाईल या कम्प्यूटर के ब्राउजर में खोले। या सीधे बैवसाईट पर जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें Click here
➡ यहां आपकोScholarship Student Registration का विकल्प मिलेगा। आप उस विकल्प पर क्लिक करें
➡ आप से जिस स्कीम में आते है उसका चयन करें जैसे Scholarship for University and College Students
➡ अब आप अपनी इण्टरमीडिएट सम्बन्धी जानकारी भरे।
➡Bank Name and IFSC Code आदि भरे।
➡ अबdropdown-menu का प्रयोग कर श्रेणी चुने । तथा Search बटन पर क्लिक करें ।
➡ यदि आपने उक्त जानकारी सही भरी है तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा अन्यथा आपसे सुधार करने के लिये कहेगा। यदि सुधार करने के लिये कहे तो सुधार कर पुन- सब्मिट करें।
➡ अब आप मोबाइल नंबर दर्ज करने जिसपर सिस्टम ओ0टी0पी0 भेजेगा।
➡ ओ0टी0पी0 दर्ज करते ही आपका मोबाईल नम्बर सत्यापित हो जायेगा।
➡ इसके बाद आप अपनी ईमेल आई0डी0 दर्ज करें।
➡ इसके बाद आप अपनी यूजर आई0डी0 व पासवर्ड बना ले।
➡ कैप्चा कोड को दर्ज कर आगे जाये।
➡ अब अपना फार्म आवेदन सब्मिट कर दें।
दोस्तों यही था आवेदन करने का तरीका।
15- How to Renewal PFMS Scholarship Form. PFMS स्कॉलरशिप फार्म का नवीनीकरण कैसे करे?

➡ PFMS वेबसाइट pfms.nic.in खोलें अब आपके सामने ऊपर दिया गया पेज खुलकर आयेगा जिसमें आपका LOGIN वाले विकल्प का चयन करना है जैसा कि ऊपर दी गई फोटो में दिखाया है।
➡अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा
➡अब आप इसमें वर्ष का चयन करने, अपना यूजर नेम व पासवर्ड डाले। और Login पर क्लिक करें।
➡अब आपको ऊपर नवीनीकरण करण UPDATE का विकल्प मिलेगा।
➡ अब आप जो जानकारी पूछी जा रही है उसको भरकर अपेडट करें।
➡संबधित दस्तावेज को अपलोड करें
➡अपना फार्म सब्मिट करें तथा उसका प्रिन्ट आउट लेना न भूले।
16- PFMS से सम्बन्धित सहायता केन्द्र नम्बर क्या है? PFMS HELPDESK NUMBER
दोस्तों अगर आपको पी0एफ0एम0एस0 से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप नीचे दिये गये नम्बरों पर फोन कर सकते हैं या नीचे दिये गये पते पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं।
- Toll-free number 1800 118 111 or 01123343860 or email us at [email protected]
Emergency Helpdesk No:
- Mr. Nikhil Sharma: 8700171462
- Mr. Abhishek Rai: 8368423186
- Mukul Prasad: 9074153883
- Mr. Munesh Kumar Sharma: 7417175253
Mail Address
O/o Controller General of Accounts
Ministry of Finance, Department of Expenditure
Public Financial Management System – PFMS
3rd & 4th Floor, Shivaji Stadium Annexe
Connaught Place, Shaheed Bhagat Singh Marg
New Delhi – 110001
Phone/Fax: (011) 23343860
17- PFMS Scheme wise Contact Number. स्कीम के अनुसार सहायता नम्बर
स्कीम के अनुसार सहायक नम्बर जाने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
प्रश्न-१ PFMS क्या है?
प्रश्न-२ PFMS के द्वारा किन-किन योजनाओं का लाभ दिया जाता है?
प्रश्न-३ PFMS के द्वारा मिलने वाली राशि को कैसे चैक करें?

प्रश्न-४ PFMS की स्कालरशिप पाने के लिये क्या पात्रता होनी चाहिये?
➡ आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय रूपये 6 लाख कम होनी चाहिए ।
➡ आवेदनकर्ता की आयु आयु 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए ।
➡ आवेदनकर्ता कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए ।
➡ योजना सम्बन्धी रखरखाव तथा सभी शुल्क का भुगतान कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा ।
प्रश्न-५ PFMS पर स्कालरशिप के लिये आवेदन कैसे करें?
➡ यहां आपकोScholarship Student Registration का विकल्प मिलेगा। आप उस विकल्प पर क्लिक करें
➡ आप से जिस स्कीम में आते है उसका चयन करें जैसे Scholarship for University and College Students
➡ अब आप अपनी इण्टरमीडिएट सम्बन्धी जानकारी भरे।
➡Bank Name and IFSC Code आदि भरे।
➡ अबdropdown-menu का प्रयोग कर श्रेणी चुने । तथा Search बटन पर क्लिक करें ।
➡ यदि आपने उक्त जानकारी सही भरी है तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा अन्यथा आपसे सुधार करने के लिये कहेगा। यदि सुधार करने के लिये कहे तो सुधार कर पुन- सब्मिट करें।
➡ अब आप मोबाइल नंबर दर्ज करने जिसपर सिस्टम ओ0टी0पी0 भेजेगा।
➡ ओ0टी0पी0 दर्ज करते ही आपका मोबाईल नम्बर सत्यापित हो जायेगा।
➡ इसके बाद आप अपनी ईमेल आई0डी0 दर्ज करें।
➡ इसके बाद आप अपनी यूजर आई0डी0 व पासवर्ड बना ले।
➡ कैप्चा कोड को दर्ज कर आगे जाये।
➡ अब अपना फार्म आवेदन सब्मिट कर दें।
अन्य लेखों को पढ़ने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
Bhimeshwar Jyotirlinga Mystery| भीमेश्वर ज्योर्तिलिंग
Samagra ID | Samagra Portal के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
RAJASTHAN EMITRA PORTAL ई-मित्र के बारे में पूर्ण जानकारी।