
- February 6, 2021 ( 2 months ago )
- admin_topicinhindi
- 598 Views
- सरकारी योजनाएं
प्रिय मित्रों, आज इस लेख में मैं आपको शाला दर्पण से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहा हूँ जैसे- shaladarpan LOGIN क्या है? SHALA DARPAN LOGIN शाला दर्पण पर लॉगिन कैसे करे? शाला दर्पण पर नये एडमिशन की एन्ट्री कैसे करें? शाला दर्पण पर कर्मचारी की उपस्थित आनलाईन कैसे करे? शाला दर्पण पर नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण की एन्ट्री कैसे करे?
शाला दर्पण पर ऑनलाईन टीसी कैसे जारी की जाए? शाला दर्पण पर सभी रिक्त पदों की सूची कैसे प्राप्त करें? शाला दर्पण पर अवकाश या छुट्टी के लिये कैसे आवेदन करें? शाला दर्पण पर रिजल्ट कैसे देखे? शाला दर्पण पर नव नियुक्त कर्मचारी को कार्यभार कैसे ग्रहण कराये? शाला दर्पण कार्मिक का व्यक्ति विवरण प्रपत्र १० कैसे भरे?आदि। सबसे पहले जानते हैंं
1- SHALA DARPAN | शाला दर्पण क्या है?
SHALA DARPAN | शाला दर्पण शिक्षा विभाग व शिक्षकों से सम्बन्धित एक Portal है, जोकि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सम्बन्धित एक कार्यक्रम है। यह पोर्टल शिक्षा व शिक्षा पद्धति में पारदर्शिता लाने के चलते जारी किया गया है, इस पोर्टल की सहायता से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के स्कूल व शिक्षा से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Sala Darpan Portal पर Rajasthan से सम्बन्धित सभी सरकारी स्कूलों की, छात्रों की, शिक्षकों व कर्मचारियों की, शिक्षा कार्यालयों आदि की जानकारी अपलोड रहती है जिसे rajshaladarpan.nic.in पर देखा जा सकता है।
2- SHALA DARPAN | शाला दर्पण RAJASTHAN PORTAL के मुख्य उद्देश्य
- SHALA DARPAN (rajshaladarpan.nic.in) Portal का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराना है । ताकि उन्हें शिक्षा सम्बन्धी सभी जानकारियां डिजीटल माध्यम से प्राप्त हो सके।
- SHALA DARPAN पोर्टल का उदेश्य सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, छात्रों, शिक्षकों ,स्कूल कर्मचारियों व शिक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना है।
- इसका एक उदेश्य माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजीटल इंडिया कार्यक्रम में सहभागिता करना है।
3- SHALA DARPAN | शाला दर्पण पर लॉगिन कैसे करे?
इस पोर्टल पर हम निम्नलिखित चरणोंं के अनुसार लॉगिन कर सकते हैं:-
चरण-१ rajshaladarpan.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में खोले या यहां पर क्लिक करें
अब आपके सामने यह पेज खोलकर आयेगा-

चरण-२ यहां दाये हाथ पर ऊपर की तरफ आपको Login का Option दिखाई देगा। जैसे मैने ऊपर दिये गये फोटो में दिखा रखा है।

चरण-३ अब आपके सामने ऊपर दिया गये फोटो जैसे पेज खुलकर आयेगा यहां पर आपको निम्न कॉलम भरने होंगे जैसे
- LOGIN NAME/USER NAME
- PASSWORD
- CAPTCHA CODE
यह जानकारी भरते ही आप आसानी से पोर्टल में लॉगिन हो जायेगें।
4- सत्र २०२०-२१ शाला दर्पण पर New Admission नये एडमिशन की एन्ट्री कैसे करें?
दोस्तों चलिये जानते हैं कि हम सत्र २०२०-२१ या आने वाले सत्रों के लिये शाला दर्पण पर नये एडमिशन की एन्ट्री किस प्रकार कर सकते हैं-





चरण-१ सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में खोले या यहां पर क्लिक करें , अब आपके सामने ऊपर दिया गया लॉगिन पेज खुलकर आयेगा जहां पर आपको अपने स्कूल से सम्बन्धित निम्न जानकारियां भरनी हैं-
- LOGIN NAME/USER NAME
- PASSWORD
- CAPTCHA CODE
अब आपके सामने यह विण्डों खुलकर आयेगी-


चरण-२ इसमें आपको Student वाले विकल्प पर क्लिक करना है- क्लिक करते ही यह विण्डों खुलेगी


चरण-३ अब आपको ऊपर दी गई फोटो के अनुसार New Admission Entry वाले विकल्प का चयन करना है! चयन करते ही यह विण्डों खुलकर आयेगी


चरण-४ जैसा कि आप ऊपर दी गई फोटो में देख पा रहे हैं यहां आपकों दो विकल्प भरने होंगे
- विघार्थी का कौनी से कक्षा में एडमिशन होना है।
- तथा वह इससे पहले कौन से विघालय से पढकर आया है।
इन दोनो विकल्पों को भरते ही आप GO वाला विकल्प चुने अब आपके सामने अब यह विण्डों खुलकर आयेगी।


चरण-५ इसमें विघार्थी से सम्बन्धित सूचना मांगी जायेगी जैसे विघार्थी का नाम, माता का नाम, पुराने स्कूल की डिटेल आदि यह भरती है आपका एडमिशन फार्म जमा हो जायेगा।
5- शाला दर्पण पर कर्मचारी की उपस्थित आनलाईन कैसे करे?





चरण-१ सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में खोले या यहां पर क्लिक करें , अब आपके सामने ऊपर दिया गया लॉगिन पेज खुलकर आयेगा जहां पर आपको अपनी जानकारियां भरनी हैं-
- LOGIN NAME/USER NAME
- PASSWORD
- CAPTCHA CODE
अब आपके सामने यह विण्डों खुलकर आयेगी-


चरण-२ अब यहां पर आपको हरे रंग में दिखाए गये विकल्प के अनुसार Staff Daily Attendance वाले विकल्प का चयन करना है- इसके आपको स्कूल का नाम पर क्लिक करना है तब यह विण्डों खुलकर आयेगी


चरण-३ यहां पर आपको अपने पद के आगे अपना नाम व मोबाइल नम्बर भरना है तथा Attendance वाले Drop Down Menu में जाकर Present वाले विकल्प का चयन करना है। तथा नीचे दिये गये विकल्प YES MARK ATTENDANCE पर क्लिक करें क्लिक करते ही नीचे दिये गया मैसेज आयेगा जिसका मतलब है उपस्थिति स्वीकार कर ली गई।


6- SHALA DARPAN शाला दर्पण पर अवकाश या छुट्टी के लिये कैसे आवेदन करें?


चरण-१ सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में खोले या यहां पर क्लिक करें , अब आपके सामने ऊपर दिया गया लॉगिन पेज खुलकर आयेगा जहां पर आपको कर्मचारी अपनी जानकारियां भरनी हैं-
- LOGIN NAME/USER NAME
- PASSWORD
- CAPTCHA CODE
अब आपके सामने यह विण्डों खुलकर आयेगी-


चरण-२ यहां पर आपकों आवेदन वाले विकल्प चुनना है उसके बाद फिर दुबारा आपको अवकाश हेतु आवेदन वाले विकल्प का चयन करना है जैसा कि ऊपर दिखाया गया है- इसके बाद आपके सामने यह विण्डों खुलकर आयेगी-


चरण-३ इस इसमें आपको अपना नाम, छुटी का कारण, कब से, कब तक, किसी प्रकार की छुटटी लेनी है आदि चीजे भरकर सब्मिट करना है।


अब अपका सामने यह विण्डाें आयेगी जिसका मतलब है आपकी छुटटी स्वीकार हो गई है।
7- शाला दर्पण पर ऑनलाईन टीसी कैसे जारी करें?





चरण-१ सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में खोले या यहां पर क्लिक करें , अब आपके सामने ऊपर दिया गया लॉगिन पेज खुलकर आयेगा जहां पर आपको अपने स्कूल से सम्बन्धित निम्न जानकारियां भरनी हैं-
- LOGIN NAME/USER NAME
- PASSWORD
- CAPTCHA CODE
अब आपके सामने यह विण्डों खुलकर आयेगी-



चरण-२ इसमें आपको Student वाले विकल्प पर क्लिक करना है– क्लिक करते ही यह विण्डों खुलेगी


चरण-३ अब यहां पर आपको TC issue वाले विकल्प का चयन करना है इसके बाद यह विण्डों खुलेगी


चरण-४ यहां पर आपसे विघार्थी का Student SR NO भरवाया जायेगा इसके बाद आपको नीचे दिखाई गई जानकारी भरनी होगी


चरण-5 भरने के बाद आप टी सी जारी करने वाले विकल्प का चयन करना है- इसके बाद आपके सामने यह विण्डों आयेगी


चरण-६ इसमें आपकों चैक बाक्स वाला बटन पर क्लिक करके PRINT & CONFIRM DRAFTED TC पर क्लिक करना है। और फिर प्रिन्ट वाले विकल्प को दबाकर टीसी प्रिन्ट करनी है।
८- शाला दर्पण पर नि:शुल्क पाठयपुस्तक वितरण की एन्ट्री कैसे करे?
दोस्तों शाला दर्पण पर नि:शुल्क पाठय पुस्तक वितरण की एन्ट्री चलिये इस विषय में हम आपको निम्नलिखित चरणों के अनुसार जानकारी प्रदान करते हैं-
चरण-१ सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में खोले या यहां पर क्लिक करें , अब आपके सामने ऊपर दिया गया लॉगिन पेज खुलकर आयेगा जहां पर आपको अपनी जानकारियां भरनी हैं-
- LOGIN NAME/USER NAME
- PASSWORD
- CAPTCHA CODE
अब आपके सामने यह पेज खुलकर आयेगा


इसमें आपकों SCHEMES वाले बटन पर क्लिक करना है। SCHEMES वाले विकल्प का चयन करने के बाद अब आपके सामने यह नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा


यहां पर आपको FREE TEXT BOOK वाले विकल्प का चयन करना है जैसा कि ऊपर वाले फोटो में दिखाया गया है।
अब आपके सामने यह वाला पेज खुलकर आयेगा


अब यहां पर आपको Nodal Distribution Entry To School वाले विकल्प का चयन करना है इसके बाद आपके सामने नीचे दिया गया पेज प्रदर्शित होगा


यहां पर आपको दो सूचना भरनी होगी 1. Mapped School का नाम, Class Group इसके बाद आपके सामने यह पेज खुलकर आयेगा


अब आपके सामने ऊपर दिये गये फोटो के अनुसार एक लिस्ट खुलकर आयेगी जिसमें कक्षा, किताबों का नाम, वर्तमान में किताबों की संख्या, विघालय की डिमाण्ड, वितरण की जाने वाली पुस्तकों की संख्या आदि दिखाई देंगे।
इनमें से केवल आपको वितरण की जाने वाली पुस्तकों की संख्या भरनी है यदि वह वर्तमान में आपके पास उपलब्ध है तो जैसे ही आप संख्या भरकर Save बटन पर क्लिक करेंगे पुस्तक विघालय जिसका नाम अपना चयन किया था, को आवंटित हो जायेगी। इसी तरह आप अन्य विघालय के लिये भी प्रकिया अपना सकते हैं।
9- शाला दर्पण पर रिजल्ट कैसे देखे?
रिजल्ट चैक करनें व प्रोमेटड देखने के लिये निम्नलिखित चरणों का पालन करें
चरण-१ सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में खोले या यहां पर क्लिक करें , अब आपके सामने ऊपर दिया गया लॉगिन पेज खुलकर आयेगा जहां पर आपको अपनी जानकारियां भरनी हैं-
- LOGIN NAME/USER NAME
- PASSWORD
- CAPTCHA CODE
अब आपके सामने यह पेज खुलकर आयेगा



चरण-२ इसमें आपको Student वाले विकल्प पर क्लिक करना है– क्लिक करते ही यह विण्डों खुलेगी


चरण-3 अब यहां दिये गये विकल्पों में से आपको RESULT & PROMOTION वाले विकल्प का चयन करना है- अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आयेगा


चरण-4 अब यहां पर आपसे तीन जानकारियों भरने के लिये मांगी जायेंगी जैसे
- Last Session
- Class
- Section
चरण-५ आपकों यह तीनों जानकारी भरनी है और नीले रंग में दिये गये विकल्प Go का चयन करना है।
अब आपके सामनें बच्चा का रिजल्ट इस तरह से खुलकर आयेगा


इस फोटों में विघार्थियों के नाम को हटा दिया गया है परन्तु आपकों यहां पर बच्चें का नाम लिखा मिलेगा तथा अन्त वाले कॉलम में कक्षा लिखी मिलेगी।
दोस्ती इस प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से रिजल्ट या प्रमोशन देख सकते हैं।
१०- शाला दर्पण नवनियुक्त व स्थानान्तिरत कर्मचारी को ज्वाईन कैसे कराये?
चलिये सीखते हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये गये शाला दर्पण पोर्टल पर नवनियुक्त कर्मचारी या फिर स्थानान्तिरत कर्मचारी की योगदान आख्या कैसे दिलाये।
चरण-१ सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर में खोले या यहां पर क्लिक करें , अब आपके सामने ऊपर दिया गया लॉगिन पेज खुलकर आयेगा जहां पर आपको अपनी जानकारियां भरनी हैं-
- LOGIN NAME/USER NAME
- PASSWORD
- CAPTCHA CODE
अब आपके सामने यह पेज खुलकर आयेगा


यहां पर आपकों OFFICE वाले विकल्प का चयन करना है जिसके बाद आपके सामने नीचा दिया गया पेज खुलकर आयेगा।


अब आपकाें STAFF RELIEVING/JOINING (PEEO) वाले विकल्प का चयन करना है इसके बाद आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा।


यहां पर आपको स्कूल के नाम व कार्यभार तथा कार्यमुक्ति वाले विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको यदि कार्यभार ग्रहण कराना है तो आप कार्यभार वाले विकल्प का चयन करें या फिर कार्यमुक्ति के लिये कार्यमुक्ति वाले विकल्प का चयन करें। अब आपके सामने नीचे दिया गया पेज खुलकर आयेगा


अब आपके सामने कर्मचारी का विवरण खुलकर आयेगा तथा इसक ठीक नीचे पदों की संख्या लिखकर आयेगी जिसमें आपको देखना है कि पद खाली है या नहीं इसके बाद आप वहां पर कार्मिक सम्बन्धी डिटेल देकर उसकों Save कर दें।
दोस्तों यहीं थी कर्मचारी को ज्वाईन कराने की प्रकिया Relieving कराने के लिये भी लगभग एक सी ही प्रक्रिया है। बस वहां पर आपको जैसा कि नीचे दिखाया गया है STAFF RELIEVING/JOINING REPORT वाले विकल्प का चयन करना है।


११- शाला दर्पण कार्मिक का व्यक्ति विवरण प्रपत्र १० कैसे भरे?
सबसे पहले मै आपको प्रपत्र १० मै जो नीचे लिंक दे रहा हूँ उससे डाउनलोड करना है ताकि ऑनलाइन भरते समय कोई गलती न होने पाये प्रपत्र १० आप इसे डाउनलोड या प्रिंट करले तथा इसमें पूछे गये विवरण को भर ले इसके बाद आप लॉगिन करके Staff वाले विकल्प का चयन करें अब आपके सामने ELE STAFF DETAILED PROFILE ENTRY वाला विकल्प खुलकर आयेगा इस विकल्प का चयन करना है तथा इसके बाद आपको स्टाफ के नाम दिखाई देंगे तथा उसके ठीक आगे प्रपत्र १० भरने का विकल्प भी दिखाई देखा जिसका चयन करने के उपरान्त आपका प्रपत्र १० खुलकर आ जायेगा जिसे आपको भरकर सब्मिट करना है।
शाला दर्पण क्या है।
शाला दर्पण का उदेश्य क्या है।
मित्रों मेरे द्वारा लिखे गए अन्य लेखों को पढने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करना ना भूले
SSOID | SSO REGISTRATION | SSO LOGIN
(PFMS) Public Financial Management System | DBT|
Shadi Anudan Yojna Status | | शादी अनुदान योजना
Best Shampoo for NewBorn Baby in India